Ola Roadster X: 501km रेंज कि पहली इलेक्ट्रिक बाईक ओला ने लॉन्च, जानिए किफायती दाम

Ola Roadster X
---Advertisement---

Ola Roadster X: 501km रेंज कि पहली इलेक्ट्रिक बाईक ओला ने लॉन्च, जानिए किफायती दामदेश की सबसे प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster X को लॉन्च कर दिया है. कंपनीने इस इलेक्ट्रिक बाइक को तीन अलग-अलग बैटरी पैक और दो वेरिएंट्स – Roadster X और Roadster X Plus के साथ पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹75,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई है. अगर आप इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है.

Ola Roadster X के वेरिएंट और कीमत

ओला कंपनीने इस Roadster X को तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. जिसमें पहला 2.5kWh बैटरी वेरिएंट है, जो ₹75,000 (एक्स-शोरूम) किंमत पर उपलब्ध है. साथ ही दुसरा वेरिएंट 3.5kWh बैटरी के साथ आता है, जिसकी किंमत ₹85,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसके अलावा तिसरा वेरिएंट 4.5kWh बैटरी के साथ आता है,जिसकी किंमत ₹1,00,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

इसके अलावा Roadster X Plus के दो बैटरी वेरिएंट है, जिसमें पहला वेरिएंट 4.5kWh बैटरी का आता है, जो ₹1,05,000 (एक्स-शोरूम) किंमत पर उपलब्ध है. साथ ही इसका दुसरा 9.1kWh बैटरी का वेरिएंट उपलब्ध है, जिसकी किमत ₹1,55,000 (एक्स-शोरूम) रखी है.

लेकिन इन किंमतो को लेकर ओला कंपनीका कहना है कि ये कीमतें शुरुआती 7 दिनों के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस है. इसके बाद कीमतों में बदलाव हो सकता है.

Ola Roadster X की रेंज और बैटरी चार्जिंग

ओला ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को तीन अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. बैटरी के हिसाब से इसकी रेंज भी अलग अलग देखने को मिलती है. जिसके अनुसार इसका बेस मॉडल (2.5kWh बैटरी) लगभग 117 किमी की रेंज प्रदान करता है. इसके मिड वेरिएंट (3.5kWh बैटरी) की रेंज देखी जाए तो यह 159 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा इसका तिसरा टॉप वेरिएंट (4.5kWh बैटरी) 252 किमी रेंज देने में सक्षम है.

अगर इसके चार्जिंग टाइम की बात करें, तो छोटी बैटरी (2.5kWh) को फुल चार्ज होने में 3.3 घंटे का समय लगता है. इसके अलावा इसके मिड वेरिएंट (3.5kWh) को फुल चार्ज होने के लिए 4 से 5 घंटे का समय लगता है. साथ ही इसका टॉप वेरिएंट (4.5kWh) 6 से 7 घंटे में फूल चार्ज होता है.

Ola Roadster X Plus की परफॉर्मेंस और स्पीड

Roadster X Plus मॉडल में ओला ने अपनी खुद की बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है. इसमें 11 किलोवाट की पावर देने वाला मोटर लगा है. यह बाइक 125 किमी प्रति घंटा की टाॅप स्पीड प्रदान करती है.
यानी यह 2.5 सेकंड में 0-40 किमी घंटा की स्पीड देती है. अगर इसके रेंज की बात करे तो 501 किमी (9.1kWh बैटरी के साथ) देती है.

बुकिंग और डिलीवरी

अगर आप भी इस Ola Roadster X खरीदना चाहते हैं, तो इसे ओला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ₹1,000 देकर बुक कर सकते है. इसकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment