Royal Enfield Scram 440: क्या शानदार लुक! यह बाईक तो सबका पितामह बन कर आयी है

Royal Enfield Scram 440
---Advertisement---

Royal Enfield Scram 440: भारतीय मार्केट में रेट्रो स्टाइल और पावरफुल बाइक्स खरीदने की बात आए तो, Royal Enfield का नाम सबसे पहले आता है. यदि आप भी ऐसीही बाइक की तलाश में है, तो कंपनी ने हाल ही में अपनी नई बाइक Royal Enfield Scram 440 को लॉन्च किया है. यह बाइक शानदार रेट्रो लुक और दमदार इंजन के साथ बाजार में उतारी गई है. इसमें 443cc का इंजन और कई आकर्षक रंगों के विकल्प दिए गए है. इसका लुक और प्रदर्शन इसे Triumph Scrambler 400X को टक्कर देने लायक बनाता है.

Royal Enfield Scram 440 का इंजन

इन्फिइल्ड के इस बाइक में पावर और रेट्रो लुक का शानदार मेल देखने को मिलता है. इसमें 443cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 25.4bhp की पावर और 34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है.

Royal Enfield Scram 440 का डिज़ाइन

इन्फिइल्ड की यह लेटेस्ट बाइक न केवल पावरफुल है, बल्कि इसका डिजाइन भी काफी लेटेस्ट दिखता है. इसमें राउंड शेप LED हेडलाइट दी गई है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाती है. यह बाइक फोर्स टील, फोर्स ग्रे, फोर्स ब्लू, Trail Green और Trail Blue जैसे अलग अलग कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Royal Enfield Scram 440 के फीचर्स

इस बाइक में 443cc इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कई एडवांस फीचर्स मिलते है. इनमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक सस्पेंशन, ड्यूल-चैनल ABS, LED हेडलाइट और टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स का समावेश किया गया है.

Royal Enfield Scram 440 की कीमत

अगर आप भी एक स्टाइलिश और पावरफुल एडवेंचर बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यह बाइक आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹2,15,000 है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment